What is NRA and CET | NRA और CET क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को कई अहम फैसले किए। अब केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भर्ती के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) के गठन को मंजूरी दे दी है। एनआरए केंद्र सरकार की सरकारी नौकरियों के लिए एक कॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) कराएगी। इससे करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों को एक से अधिक परीक्षाओं में बैठने से छुटकारा मिलेगा। इसकी शुरुआत रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की आरंभिक परीक्षाओं को मर्ज करने से होगी। बाद में अन्य परीक्षाएं भी इसमें शामिल की जाएंगी। इस साल बजट में ही इस एजेंसी के गठन का ऐलान कर दिया था।
वर्तमान समय में यदि हमें रेलवे में नौकरी चाहिए तो हम RRB (Railway recruitment board) फॉर्म भरते हैं और यदि हमें बैंक में नौकरी चाहिए तो हम IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) का फॉर्म भरते हैं और कहीं और नौकरी चाहिए तो कई प्रकार के अन्य फॉर्म भरते हैं लेकिन 2021 से ऐसा नहीं होगा, भारत सरकार ने सभी भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा कराने का फैसला कर है जिसके लिए NRA का गठन किया जाना है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में सरकारी नौकरियों हेतु कॉमन एलिजिबल टेस्ट के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को मंजूरी दे दी है।
What is NRA and CET | NRA और CET क्या है
NRA का पूरा नाम National Recruitment Agency (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) है यह एक राष्ट्रीय एजेंसी है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में होगा । जो विभिन्न भर्ती बोर्ड के लिए ऑनलाइन कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन करेगी। CET के द्वारा समूह ख, समूह ग व समूह घ के नॉन टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए प्रारम्भिक परीक्षा होगी। cet को पास करने के बाद अभ्यर्थी संबंधित बोर्ड की मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे। एक बार CET उत्तीर्ण करने के बाद यह तीन साल के लिए मान्य होगा। फिलहाल शुरुआत में CET के अंतर्गत ssc, rrb और ibps को रखा गया है।
NRA लागू करने वाला मध्य प्रदेश बना पहला राज्य
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी और प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केन्द्र अवश्य होगा। इससे परीक्षार्थियों का समय और धन दोनों बचेगा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय युवाओं के लिए एक आशीर्वाद है। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन से देश के गांव और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं, बेटियों, दिव्यांगों को परीक्षा के लिए निर्थक भागदौड़ और अनावश्यक धन के व्यय से मुक्ति मिलेगी। इस क्रांतिकारी निर्णय के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं।
FAQs on NRA and CET
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी, एनआरए क्या है?
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) एक निकाय है जो ग्रुप बी और सी पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा के रूप में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) आयोजित करेगी।
सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) क्या है?
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एक कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है जिसे पास करने पर आईबीपीएस, एसएससी और आरआरबी की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
CET कब से लागू होगा?
CET की परीक्षा वर्ष 2021 से होगी।
CET में कौन कौन सी परीक्षाएं शामिल होंगी?
CET में फिलहाल IBPS (Institute of Banking Personnel Selection), RRB (Railway recruitment board) और SSC (Staff Selection Commission) की ग्रुप b, ग्रुप c और ग्रुप d के सभी नॉन टेक्निकल पदों के लिए संयुक्त रूप से एक प्रारम्भिक परीक्षा होगी । इनमे मुख्य रूप से SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, IBPS PO और Clerk शामिल हैं ।
CET का आयोजन एक साल में कितने बार होगा ?
CET का आयोजन एक साल में 2 बार होगा, NRA के द्वारा निम्नलिखित तीन स्थर की CET परीक्षा का आयोजन होगा।
- स्नातक
- हायर सेकंडरी (12 वीं पास)
- मैट्रिकुलेट (10 वीं पास)
CET उत्तीर्ण करने के बाद कितने साल के लिए मान्य होगा?
CET उत्तीर्ण करने के बाद तीन साल के लिए मान्य होगा एक बार CET उत्तीर्ण करने के बाद आप तीन साल तक ibps , ssc और rrb की मुख्य परीक्षा में सीधे शामिल हो सकते हैं लेकिन अगर आप CET दोबारा देना चाहे तो दे सकते हैं पिछले तीन साल में जिस CET परीक्षा में आपके सबसे अधिक अंक होंगे वही अंक मान्य होंगे।
सीईटी को अधिकतम कितने बार दे सकते है?
सीईटी में अधिकतम प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।
CET की परीक्षा किस – किस भाषा में होगी?
CET की परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी सहित कुल 12 भाषाओं में होगी।
क्या CET उत्तीर्ण करने के बाद सीधे नौकरी मिल जाएगी?
जी नहीं CET सिर्फ प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करेगा नौकरी पाने के लिए आपको संबंधित बोर्ड/आयोग की मुख्य परीक्षा या साक्षात्कार में भाग लेकर उसे उत्तीर्ण करना होगा।
CET परीक्षा केंद्र कहाँ स्थित होंगे?
CET की परीक्षा के लिए भारत के हर जिले में काम से काम एक परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।
सीईटी का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न क्या है?
cet के सिलबस में math, reasoning, और करंट अफेयर्स के होने की संभावना है NRA के द्वारा आधिकारिक सिलबस जारी करने के बाद सिलबस अपडेट कर दिया जाएगा।
CET में SSC, RRB और IBPS के कौन कौन से पद शामिल नहीं है?
CET में सभी प्रकार के टेक्निकल पद शामिल नहीं है जैसे SSC JE, रेलवे टेक्निशन , लोको पायलट, ALP, IBPS SO आदि।
अगर इनके अलावा भी NRA और CET के बारे में आपका कोई प्रश्न होगा तो आप उसे कमेन्ट कर सकते हैं हम उसका उत्तर अवश्य देंगे।
Thank u sr for information
Ab competition high ho gaya hai jyaada, mp sarkar khoon chus rahi h..
अतिथि शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है मध्य प्रदेश सरकार।
चुनाव आने दो मामा को सबक सिखाएंगे
Super jankari maan rajpoot sir.
Aap logo ki bohot help kr rhe ho. Bhagwan apko khush rkhe humesha
Pehle sarkar vacancy to nikaale? Admi bhukha mar raha hai ,sab chunab ke krn bhasan de rhe h
Very good😍
I need praivet jop sir pls madad kikiye mene shriram fainance se jop chd di h sir jo apne lagvayi thi, ab dusri lagva do sir pls, main payment kr dunga apko
India me gareebi or bhi badegi bejgari bhi bdegi govt sirf dikhawa kar rahi hi job dene ka
Ab aur jyada taf ho jayega exam nikalna
Good and short information sir… Thank you so much
Govt sirf bewakuf bana rahi hai aur ban rahe h ab to 2 saal ke liye free ho gaye
Mem i need job in mechanical engineering
Jbr is best consultancy in bhopal. I am registered in this consultancy a year ago, they placed me in RPM indore.
I am still working in this company..
Thank you man sir
Hi Everyone.!!
Review of JBR Group in my words-
1. Placement – 4/5
2. Fee – Very High
3. Staff Behavior- They respose too let.. i was searching office , i called them 4 time only one time call picked..
Jbr should hire some good staff for office…
Currently working staff is not good..
Only Mann Sir Respond.
Other staff don’t pick the call.
Only Mann is counselor, other staff is just a telecaller or useless in this consultancy
Some time mann also don’t pick the call, but i think he is busy person as i seen in jbr office..
4. Companies – JBR has good companies and jbr also works for low level firms which offers low salaries.. or may be some company offer target based job.
Jbr mostly placed in banking sector, which is really superb, bcoz they don’t take charges for bank jobs, one of my friend got job in axis bank
5. Conclusion-
In the time of Corona, jbr consultancy has so many jobs, but no jobs for engineers… I am also an engineer…
Over if you are looking job in mid level,
And
If you can pay the charges, they will provide you the job…
Jbr is good than other, its not a fake consultancy atleast
Great information jbr to understand NRA AND CET